BREZA

BREZA

IGNIS

IGNIS

Friday, 20 January 2017

कार या बाइक में TORQUE, BHP और RPM की समझ का क्या महत्व है ?

आईये जानते हैं ...........

ये समझने के लिए यहाँ हम दो इंजन का उदाहरण प्रस्तुत करतें हैं |
इंजन 1 - 1000NM @100 RPM 
इंजन २ - 30NM @8000RPM 
अब हम दोनों इंजन की BHP निकालेंगे
फार्मूला -
HP = 2 x 3.14 x RPM x TORQUE
--------------------------------------- ( WATT)
60
 1 HP = 746 WATT
 हॉर्स पावर को हम जब आरपीएम और टार्क के साथ डिफाइन करते हैं तो एक बात आप जान लीजिये कि जब भी आरपीएम बढ़ेगा तो BHP बढ़ेगी और टार्क भी बढ़ेगा तो BHP बढ़ेगी |
तो इस प्रकार पहले इंजन का BHP 14 आता है और दूसरे इंजन का BHP 33 आता है | यहाँ एक चीज आप देख रहे हैं की इंजन 1 में पावर बहुत था मगर BHP कम है | मगर दूसरे में पावर कम था मगर BHP जादा है | यह किसके वजह से आया ? यह RPM के वजह से आया | दूसरे इंजन की RPM 8000 थी इसलिए इसका BHP बढ़ गया |
TORQUE ये बताता है की इंजन के पास कितना पावर है और कितनी ताकत से इंजन को घुमा सकता है और BHP ये बताता है की इंजन को कितने पावर कितना स्पीड के साथ डिलीवर कर सकता है |
एक ट्रेक्टर में कार के अपेक्षा पावर तो बहुत होता है मगर वो पावर तेजी से डिलीवर नहीं कर सकता है | ट्रेक्टर में डिलीवरी रेट कम होती है क्योंकि ट्रेक्टर की RPM (रेवोलुशन पर मिनट ) कम होती है | लेकिन कार में डिलीवरी रेट जादा होती है | इंजन २ यहाँ 0 से 100 KM का स्पीड तेजी से पकड़ सकता है | क्योंकि ट्रेक्टर की RPM ( रेवोलुशन पर मिनट ) कम होती है | इंजन 1 आसानी से लोड उठा सकता है, आसानी से जादा लोड खीच सकता है मगर डिलीवरी फ़ास्ट नहीं कर सकता है | यहाँ जो उदाहरण दिया गया है, जो इंजन १ है वो ट्रेक्टर और डम्फर टाइप के गाड़ियों में पाए जाते हैं | इंजन 2 का जो टाइप है वो कार और बाइक में पाया जाता है | इस टाइप के इंजन को जादा लोड उठाने की जरुरत नहीं होती है | इसलिए ट्रक और ट्रेक्टर या डम्फर जैसी गाड़ियों में TORQUE जादा होती है और RPM कम होता है |
अब आप समझ गए होंगे की टार्क इंजन के पावर को बतलाता है कि वो कितने ताकत के साथ इंजन को घुमा सकता है और BHP कितना फ़ास्ट टार्क की डिलीवरी कर सकता है |

46 comments:

  1. Very Good and useful description

    ReplyDelete
  2. Very good information, thanks

    ReplyDelete
  3. Anil goyal:- nice , आपने केवल आरपीएम की फुल फॉर्म बताइ है बीएचपी और tarque क्या होता हैं बताइए pleas?

    ReplyDelete
  4. Pata tha per itni
    achhi trike se nahi nice information

    ReplyDelete
  5. Very very very nice information bro ji


    ReplyDelete
  6. Bhut hee Sunder lega or sari jankari dene

    ReplyDelete
  7. RPM BHP donon ko barabar menu plate karne ka reaction solution please

    ReplyDelete