BREZA

BREZA

IGNIS

IGNIS

Friday, 20 January 2017

FORD FIGO FACE LIFT UPGRADED VERSION

फोर्ड इंडिया ने फोर्ड फिगो जो की एक हैच बैक कार है face uplift के साथ नए फीचर के साथ अपग्रेड किया है |
कंपनी ने इसमें नए फीचर्स जोड़े है जो की खरीदारों का मन लुभाते हैं |
जैसे -
- Cruse Control सिस्टम - यह एक नया फीचर्स हैं जो आपके पैर को घंटों देर तक एक्सीलेटर पर दबाये रखने की झंझट से मुक्त करता हैं | क्रूज नियंत्रण एक्सीलेटर को एक स्थिर गति को बनाये रखता हैं, जिससे आपके पैर के मांसपेशियों को लंबे सफर में आराम मिलता हैं |
-Hill Launch Assist - पहाड़ी पर बेहतरीन ड्राइविंग कौशल के लिए |
जब आप ब्रेक से अपना पैर एक्सीलेटर पर ले जाते हैं तो यह सिस्टम तीन सेकंड के लिए आपके ब्रेक को दबाये रखता है ताकि आपकी गाडी पीछे की ओर ना ढले |
EPAS (Electric Power-Assisted Steering)
यह तेज गति में आपके स्टीयरिंग को मजबूत और आसान तरीके से पकड़ कर रखता है जिससे तेज गति में भी स्टीयरिंग बहुत आसान और हल्का महसूश होता है और गाड़ी को नियंत्रण में रखता है |
PERFORMANCE
फिगो दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन के विकल्प के रूप में उपलब्ध है ।
1.2 लीटर पेट्रोल - यह 112Nm tourqe के साथ 87 BHP का पावर निकालती है जो की underpowered लगता है।
1.5 लीटर पेट्रोल, का यह मॉडल 110 BHP का पावर 136Nm की आउटपुट के साथ देता है जो इस श्रेणी में काफी अधिक शक्तिशाली है। यह 6 स्पीड गियर में ड्यूल क्लच के साथ आता है।
1.5 लीटर डीजल इंजन भी 99 BHP 215Nm के आउटपुट के साथ हैच बैक श्रेणी के कारों में सबसे शक्तिशाली है |
यह गाड़ी भारत में सबसे जादा बिकने वाली मारुती स्विफ्ट से लंबाई में बड़ी है | इसका व्हील बेस भी स्विफ्ट से बड़ा है | कार्गो स्पेस भी इसका स्विफ्ट से पूरे 57 लीटर बड़ा है | कंपनी ने सस्पेंशन पर काफी अच्छा काम किया है | इसके टॉप वैरिएंट में फोर्ड sinc ऍप दिया गया है जो आपको हैण्ड फ्री फ़ोन, एंटरटेनमेंट, म्यूजिक, आदि का लुफ्त उठा सकतें हैं | यह कार सभी पैरामीटर पर खरा उतरता है |
स्मार्ट लुक, सेफ्टी फीचर्स, अंदर का स्पेस वगैरह सभी बहुत अछि है |
संक्षेप में यह गाड़ी हैच बैक कार की श्रेणी में बेहतरीन विकल्प है |
इसकी कीमत 4 लाख 70 हजार से शुरू होती है और टॉप मॉडल 7 लाख 44 हजार तक जाती है |
Remarks- Smart, Super, Fantastic.






1 comment: